एसव्हीएन के छात्र अतुल त्यागी ने चीन में कराया योग

सागर। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गगन सिंह ठाकुर ने बताया कि एमए योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी अतुल त्यागी द्वारा चीन के शंघाई शहर में 21 जून को 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास शंघाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया। जिस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के बड़े राजनयिक उपस्थित रहे। चीन सरकार के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी के साथ विभागाध्यक्ष गगन जी ने बताया कि एमए योग विभाग की छात्रा प्रतिभा रानि द्वारा यूरोपियन संघ ब्रूसल्स में 1 अक्टूबर से योग प्रशिक्षण हेतु जा रहीं हैं। अतुल त्यागी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय योग के क्षेत्र में जो कार्य कर रहा है वह अदभुत एवं सराहनीय है। विभाग की छात्रा प्रतिभा रानि जी ने कहा कि योग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गगन सिंह ठाकुर जी यहॉं पर अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का बहुत अच्छे स्तर पर मार्गदर्शन एवं अध्यापन कराते हैं और उनके मार्गदर्शन में छात्र नित नये आयामों को छू रहे हैं।
विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर वर्तमान समय में प्रतिभावान योग शिक्षकों की निरंतर अवश्यकता रहती है। भविष्य में योग विज्ञान विभाग द्वारा वैश्विक स्तर पर योग के क्षेत्र में अपनी सेवायें देने के लिए एक बड़ी संख्या में योग शिक्षक भेजे जायेंगे। संस्था के डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार दुबे ने अतुल त्यागी को शुभकामनायें देते हुए बताया की योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी विभिन्न देशों में योग शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिन्हें पर योग प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छा वेतन प्राप्त कराया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी जी द्वारा श्री अतुल त्यागी और प्रतिभा रानी जी को शुभकामनायें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *