गुणवत्ताहीन सड़कों के निर्माण को लेकर मंत्री श्री यादव ने लगाई फटकार

मंत्री श्री यादव ने सड़कों के निर्माण की समीक्षा कर, जताई नाराजगी
भूपेन्द्र सिंह ठाकुर देवरीकलॉ।। देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवरी एवं केसली विकासखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा बैठक देवरी स्थित रेस्ट हाउस में की गई जिसमें जिला प्रमुख अधिकारी सहित स्थानीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मंत्री श्री यादव ने क्षेत्र की वर्तमान में निर्मित हो रही सड़कों सहित पुरानी सड़की की वन—टू—वन समीक्षा कर, जिला प्रमुख अधिकारी श्री चौकसे को फटकार लगाई।उन्होने सड़क निर्माण में शासन के निर्धारित मापदण्डानुसार सड़क का निर्माण नहीं करने की बात कहीं। साथ ही बेहद गुणवत्ताहीन कार्य कर सड़कों में डामल की लीपा—पोती कर बेहद अनियमितताएं की है। उन्होने गौरझामर से मढीजमुनिया के बीच पुल निर्माण को लेकर बेहद नाराजगी व्यक्त की एवं समय—सीमा में कार्य पूर्ण ना करने वाली निर्माण एजेंन्सी पर दण्डात्मक कार्यावाही करने के निर्दे​श दियें। फोरलाईन बरकोटीकलॉ तिगड्डा से भुसौरा तक निर्माणाधीन 2 लाईन सड़क, देवरी से बारहा चांदपुर से अनंतपुरा, रीछई से पथरियादुबे, सहित क्षेत्र की अन्य 78 निर्मित सड़कों में जमकर अनियमितताऐं की है एवं शासन के निर्धारित मापदण्डानुसार निर्माण एजेन्सी ने कार्य नहीं करने की बात की है। उन्होने जिला प्रमुख से क्षेत्र की सभी सड़कों की जॉच कर, जॉच रिर्पाट से अवगत कराने एवं निर्माण एजेन्सियों पर दण्डात्मक कार्यावाही करने के निर्देश दियें। मंत्री श्री यादव ने सड़क निर्माण कार्यो में संलग्न कंसलटेन्सी की कार्यप्रणाली पर भी संदेह व्यक्त कर आवश्यक कार्यावाही के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *