जगतपति जगन्नाथ स्वामी की भक्तों ने उतारी आरती

live 07 gपन्द्रह दिन जनकपुरी मंदिर में रूके थे भगवान
सावन के पहले सोमवार को होती जनपुर से विदाई
रवि सोनी गढाकोटा। नगर की जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा प्रदेश एवं देश में अपना विशेष महत्व रखती है जो कि लगभग तीन सौ साल से अनवरत आज भी चल रही है ओर जगतपति जगन्नाथ स्वामी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपनी जनकपुरी मे जाते हैं और पन्द्रह दिन रूककर सावन के पहले सोमवार को बापिस अपने जगदीश शाला मंदिर पटेरिया जी आते हैं
जगह जगह होता है स्वागत ओर आरती
जगतपति जगन्नाथ आज सावन के पहले सोमवार को अपने मंदिर जगदीश शाला पटेरिया मंदिर बापिस आ रहे इस अवसर पर हजारों की संख्या भक्तों ने भगवान की विदाई में स्वागत एवं आरती की। जगदीश शाला महंत हरिदास जी ने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने मंदिर में पन्द्रह दिन जनपुर मंदिर में रूकने के बाद आज सावन सोमवार को बापिस आ रहे भगवान बापिस आने पर राई नोन से नजर उतारी जाती है एवं कपूर आरती कर यथावत मंदिर में पुन: विराजमान किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *