मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन कर फूके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पुतले

सागर। विगत दिनों पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के सैनिक केम्प में हमले से 18 सैनिकों की हुई जद्यन्य हत्या और पाकिस्तानी कायरानी हरकत से आक्रोशित मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के तत्वाधान में पाकिस्तान के खिलाफ  जमकर विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो पुतले फूंके। पुतला दहन के पूर्व सैकड़ों संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पार्षद बबलू कमानी पूर्व पार्षद, अब्दुल नईम खान, साबिर हुसेन पम्मा, नूर मोहम्मद, युवा नेता अशरफ खान, आरिफ नगीना, हाजी अजमेरी राईन के मार्ग दर्षन में विरोध जुलूस ढोल ढमाकों के साथ हाथों में तकतियां लेकर स्थानीय शुक्रवारी मस्जिद तिराहे तथा सदर से विरोध जूलूस निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकला विरोध जूलूस में मुस्लिम समाज के लोग पाकिस्तान मुर्दा बाद, नवाज शरीफ मुर्दा बाद मुस्लिम एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये चल रहे थे। जुलूस के नमक मंडी चौराहे पर पहुंचते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के दो पुतले फूक कर अपना विरोध प्रकट करते हुये पाकिस्तान की कायरना हरकत की कडे शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि हमारे देश के शहीदों के सम्मान में मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को मुस्लिम समाज किसी भी सूरत में बर्दास्त नहंी करेगा। विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालो में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के अशरफ  खान, अमानउल इस्लाम सोनू खान, दानिष राही , सद्दाम राजा, बाबर खान, डॉ. जहूर, शेख असलम, बहीद खान, अनवर अली, राजू मिस्त्री, हाजी हनीफ खान, अबरार सौदागर, ताहिर मासाब, इम्मू बड़ेदा सिद्दीक बाबा, सफीकउर रहमान, शेरू भाईजान, ताजूद्दीन आदिल राईन, नसीन उस्ताज, सौराब भाई, फिरदोस खान, जाबेद खान, फारूक बाबा, पप्पू टेलर, टिकल खान, मो. आसिफ, साहिब मोहम्मद, अज्जू नेता, रियाज भाई, एहतेसाम हुसेन, बकील सिद्दकी, लालू साह, निहाल भाई, मुल्ले आटो, सलमान खान, रसीद भाई, जमील खान, सहबाज खान, निहाल, मुईन, तारिक खान, मो. अकरम, समीम, जल्लू भाई, रोजू खान, कान्चा, सलीम पठान अर्सद कुरेषी, रमजान कसाई, एजाज भाई, साहिद भाई, आयाज खान, आयान खान, मझर, सलमान भाई, रजा भाई, मो. नफीस, सिद्दीफ भाई, माजिद होटल, इम्मू टेलर सहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।as-04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *