जंगल मे लगी भीषण आग को बुझाने पहुची फायर लॉरी में लगी आग


मालथौन। सागर जिले के थाना मालथौन अंतर्गत जंगल मे भीषण आग फैल गई आग बुझाने के लिए पहुचीं नगर परिषद बरोदिया कलां की फायर बिग्रेड गाड़ी आग की चपेट में आकर धू धू कर  जलकर राख हो गई। ड्राइवर और फायरमैन ने कूदकर बचाई जान।
जानकारी के अनुसार उत्तर वन मण्डल के वन परिक्षेत्र मालथौन के नोनिया बीट के 20 एकड़ के जंगल मे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई आग बुझाने के जिसमे बरोदिया कलां ,खुरई ,बांदरी मालथौन  सहित की फायर बिग्रेड गाड़ियां पहुचीं थी। लेकिन नगर परिषद बरोदिया कलां की फायर लारी गड्ढे में फस गई फैली आग की चपेट आ गई जब तक अन्य फायर लारी आग बुझाने पहुची गाड़ी जल कर स्वहा हो गई।अन्य दमकलों द्वारा गाड़ी और जंगल लगी भयंकर आग पर काबू किया गया। गाड़ी में भयंकर आग को देखकर ड्राइवर व अन्य दो सवार कूदकर अपनी जान बचाई।मौके स्थल पर वन विभाग के आला अधिकारी ,नगर परिषद के सीएमओ प्रभु शंकर खरे और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुचा। नोनिया का जंगल एमपी और यूपी के सीमा से लगा हुआ है आस पास गांव भी लगे हुए जंगल मे भीषण आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जंगल आग सुबह आठ बजे के करीबन लगी तेज हवाओं के चलते आग भयंकर की फैल गई। मौके पर जिला वन परिक्षेत्र अधिकारी भी पहुचे उन्होंने मुआयना कर रिपोर्ट मांगी।थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया नें बताया कि नोनिया बीट के जंगल मे भीषण लग गई थी सूचना पर नगर बरोदिया कलां की फायर बिग्रेड गाड़ी आग बुझाने के पहुची थी लेकिन आग बुझाने के दौरान फायर बिग्रेड गाड़ी गड्ढे में फस गई वहां घास फूस ज्यादा होने के कारण फायर गाड़ी चपेट में आ गई वह जल।गई कोई जन हानि नहीं हुई। वन विभाग के अधिकारी के जंगल मे आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *