शिक्षक का कारनामा, 12वी पास कराने मांगे 10 हजार


5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को पकडा

दमोह जिले के नरसिंहगढ स्कूल के एक शिक्षक द्वारा बेटी को 12 वीं पास कराने के एवज में 10000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई । छात्रा के पिता की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने 5000 हजार रूपए लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू निवासी जिला दमोह ने सागर लोकायुक्त को शिकायत की थी शिक्षक घनश्याम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़, जिला दमोह में पदस्थ है इनके द्वारा उनकी बेटी जो नरसिंहगढ़ सेंटर से हायर सेकेंडरी की परीक्षा दे रही है, को परीक्षा में सहयोग करने व अच्छे नंबरों से पास कराने के बदले में 10000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। दो हजार रुपए गुरुवार दे देने के बाद इसकी शिकायत लोकायुक्त की गई । सागर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार दोपहर सीता नगर तिराहा नरसिंहगढ़ मैं 5000 की रिश्वत लेते हुए शिक्षक को लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में पहुंची लोकायुक्त की टीम में प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री, संतोष गोस्वामी व स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *