लाडली बहना योजना का अधिक अधिक पात्रताधारी महिलाएं लाभ उठाएं : सीएमओ सजंय समुन्द्रे


नगर परिषद के वार्डो में लगाए जा रहे शिविर

मालथौन।शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 23 से 60 बर्ष महिलाओं को सरकार एक एक हजार रुपये प्रतिमाह देने जा रहे हैं। जिसमें वे सभी पात्रताधारी महिलाएं योजना का अवश्य लाभ उठाएं सरकार का उद्देश्य महिलाओं की अर्थित स्थिति को मजबूत करना। नगर परिषद मालथौन में योजनांतर्गत फार्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है रविवार शाम तक ढाई हजार के करीब महिलाएं ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं।
नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की खुरई विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहना योजना को लेकर जोर सोर से प्रशासनिक अमला काम मे जुटा हुआ है  क्षेत्र की निकायों में कर्मचारी घर घर पहुँचकर लाडली बहना के ऑनलाइन आवेदन एवं ई केवाईसी कर रहे है ताकि महिलाओं को योजना लाभ लेने के लिए इधर उधर अनावश्यक न भटकना न पड़े अमला अवकाश के दिन भी प्रक्रिया में काम कर रहे हैं।नगर परिषद मालथौन अंतर्गत 15 वार्डो में कर्मचारी  घर घर पहुचकर समग्र पोर्टल पर ई केवाईसी के साथ साथ लाडली बहिना के आवेदन ऑनलाइन भर रहे हैं।
साथ वार्ड वार शिविर आयोजित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगर मालथौन में लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जाने हेतु एवं ई केवाईसी किए जाने हेतु निशुल्क शिविरो का आयोजन वार्डबार किए जाने के निर्देशित किया गया है कि निकाय अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला एवं सीएमओ संजय समुद्रे द्वारा प्रत्येक वार्ड प्रत्येक मोहल्ला में शिविर लगाएं है। रविवार को नया बाजार मालथौन, अंडेला एवं सुकलीपुरा में शिविर आयोजित हुए है  जिसमे 23 बर्ष लेकर 60 बर्ष की महिलाओं ने पहुचकर आवेदन दर्ज कराए हैं। तीनो जगहों के शिविरों का अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया नगरवासियो से अपील की अधिक से अधिक संख्या में पात्रताधारी माताएं बहने योजना का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *