पटवारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों को सरकार बापिस ले, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मालथौन। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने आह्वान पर मालथौन तहसील के पटवारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर दी । प्रदेश सरकार से पटवारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे है जिससे राजस्व सम्बधी कार्य प्रभावित रहेंगे। ज्ञापन में लेख किया है कि 4 मई को मुख्यमंत्री ,मंत्री मध्यप्रदेश शासन को संबोधित करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिए गए थे कि समान कार्य समान वेतन के आधार पर मध्प्रदेश के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दी जाये। ज्ञापन में लेख कर अवगत कराया गया था कि पटवारियों के पास संसाधन की कमी है तथा विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षको द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से, पटवारियों पर पूर्व से अत्यधिक कार्य होने व अन्य विधिक व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किया जायेगा। अतः जब तक पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे नहीं दी जाती है व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक प्रदेश का पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेगा और ना ही सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग करेगा किन्तु इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलो में जिला कलेक्टरो द्वारा पटवारियों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से उन पर निलम्बन आदि कार्यवाहियां की गयी है और अन्य कार्यवाहियां प्रचलन में है। उदाहरण के लिए सिंगरौली जिले में 11 पटवारियों को निलंबित किया गया है।
उक्त सभी कार्यवाहियों को यदि 24 घंटे अर्थात दिनांक 24.5.2023 तक वापिस नहीं लिया जाता हैं तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी दिनांक 25 मई से 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर जायेंगे और दिनांक 28.5.2023 रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण सोमवार को ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थति हो पायेंगे साथ ही पटवारी अन्य कार्यों के संपादन को बंद करने पर विवश होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित जिला कलेक्टर का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *