मालथौन में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

नगर परिषद अध्यक्ष ,भारसाधक ने किया शान से ध्वजारोहण 

मालथौन। स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर परिषद मालथौन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी , आजादी के तराने जमी से आसमां तक गूंजे।
नगर परिषद कार्यालय मे अध्यक्ष जयंत सिंह बुन्देला ने ध्वजारोहण कर स्टाफ सहित ने तिरंगे झंडे को सलामी दी उन्होंने समूचे नगरवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संदेश का वाचन किया। उन्होंने सफाई कर्मियों और जल प्रदाय शाखा के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत से नगर परिषद स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनेगा। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार ने भाषण दिया। सीएमओ संजय गीते ने समारोह में पधारे नागरिकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन निखलेश यादव ने किया।इस अवसर उपयंत्री आकाश उदैनिया,उपयंत्री शिवा मैहरा , राजस्व अधिकारी सोनू कैथी ,इंजी .अभिषेक कोल ,कपिल दीक्षित ,शर्माजी ,  समस्त पार्षदगण ,एल्डरमैन नगर के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।कार्यालयों में लहराया तिंरगा -मंत्री कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह बघेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशा जैन बरिष्ठ भाजपा रावराजा राजपूत , सुबोध सतभैया ,पुष्पेन्द्र सिंह तोमर , दुर्गसिंह परिहार ,संतोष यादव ,राजेन्द्र सिंह रामछायरी ,मन्नूलाल जैन बेसरा  भीकम सिंह यादव  वीर सिंह यादव ,शिवराज राजपूत ,भीकम अहिरवार ,नीलेश अहिरवार ,हरिनारायण कुशवाहा ,पुष्पेन्द्र परिहार, जयकुमार जैन ,इरफान खान ,राघवेंद्र सिंह यादव ,चरण सिंह लोधी ,हीरू सिंह ,अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।एसडीएम ने किया ध्वजारोहण -कृषि उपज मंडी कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बरिष्ठ भाजपा नेतागण ,किसान , मंडी सचिव , सहायक निरीक्षक लल्लू राजा ,इंद्रपालसिंह  एवं व्यापारीगण गणमान्यजन ,हम्माल मौजूद रहे। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष बुन्देल सिंह ठाकुर ने किया ध्वजारोहण। उत्तर वन मंडल कार्यालय में रेंजर बी एन सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। शासकीय उच्च्तर उत्कृष्ठ विद्यालय में प्राचार्य  ने झण्डा वंदन किया। राजस्व अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम रोहित बम्होरे ने किया। थाना मुख्यालय पर थाना निरीक्षक संतोष दांगी ने ध्वजारोहण किया।  शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य योगेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय में एसडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया इस अवसर सुरेन्द्र तिवारी बी टी एम आदि स्टाफ मौजूद रहा। तहसील मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह किला प्रांगण परिसर मे किया गया। सामूहिक समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष बुन्देल सिंह ठाकुर एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में उत्साह और उमंग के साथ आजादी की बर्षगाँठ मानयी गई। सामूहिक कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रेत सांस्कृतिक नाटक ,गीत एवं भाषण रंगारंगप्रस्तुत किए। उत्कृष्ट छात्र छात्राएं प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशास्त्रि पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पहले सामूहिक समारोह का जनपद अध्यक्ष बुन्देल सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज को आनबान शान से ध्वजारोहण किया। पुलिस जवानों ने सलामी दी राष्ट्रगान के उपरांत जनपद अध्यक्ष बुन्देल सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया। समारोह में अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे , तहसीलदार ,नप अध्यक्ष जयंत सिंह बुन्देला ,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल , पुष्पेंद्र सिंह तोमर ,जनपद उपाध्यक्ष सुनीला बलवीर सिंह राजपूत ,नपा उपाध्यक्ष मालती अहिरवार ,सीईओ सचिन गुप्ता  , एसडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ,सीएमओ संजय गीते ,बीआरसी जेपी अहिरवार ,लेखाधिकारी कुलदीप परमार आदि गणमान्य जन शामिल हुए।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोन में प्राचार्य जगदीश राय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सरपंच सहित ग्रामवासी शामिल हुए। इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक नाट्य , गीत और भाषण प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *