गांव हमारी सांसों में बसते हैं और ग्रामवासी हमारे दिल में: गोविंद सिंह राजपूत

किसी भी देश और प्रदेश को विकसित  बनाने के लिए जरूरी है गांवों का  विकास। यदि गावों में पक्की सड़क, सिंचाई के संसाधन, बिजली और स्कूल होंगी तो किसान समृद्ध होंगे, साथ ही आने वाली पीढ़ी को अच्छा माहौल मिलेगा। उसकी प्रगति होगी। गांव हमारी सांसों में बसते हैं और ग्रामवासी हमारे दिल में। भाजपा सरकार और मैंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बड़े कस्बों में विकास के अनेक कार्य कराए हैं। वहीं गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण भी कराया है। नलजल योजनाओ से अब घर घर में पानी पहुंच रहा है। लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है तो किसानों का सम्मान भी हो रहा है। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। 

राजपूत बुधवार को क्षेत्र के ग्राम चौकी, मनकापुर,शिकारपुर, मसानिया, जामुनढाना, पीपकखेड़ी, सोठिया, काटीघाटी, सेमरामेड़ा, भूलनाभानगढ़, विलासपुर में जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि अपने गावों को भूल जाऊं। नगर और गांवों में सभी को एक समान मानकर प्रगति की  योजनाएं बनाता हूं। जनसंपर्क में सभी गांवों में लोगों ने गोविंद सिंह राजपूत को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 माह में किसी के भी खाते में एक नया पैसा नहीं आया। जबकि भाजपा सरकार ने  अपनी लाड़ली बहनों, किसान भाईयों का सम्मान किया है। मैंने ठाना है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक–एक गांव में विकास कार्य करूंगा। सुरखी विधानसभा के गांव मेरे ह्रदय में बसते हैं। गावों और किसानों की समृद्धि के लिए छोटे बड़े जलाशय, बांध बनवा कर हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित कराया है। जेरा सिंचाई परियोजना का काम चल रहा है, इसके बनते ही किसानों को साल भर भरपूर पानी मिलेगा। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इन गांवों में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने इस समस्या को हल कर दिया है। गांव–गांव में टंकियां बन गईं हैं इन टंकियों से अब घर घर टोंटी से पानी पहुंच रहा है। कांग्रेस झूठे वादे कर जनता को गुमराह करती है। आपको उनकी बातों में नहीं आना है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, इसलिए आप अपना अमूल्य वोट खराब नहीं करना। ग्राम चौकी पहुंचे बड़ी संख्या में महिलाओं ने फूल बरसा कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान रामकुमार पप्पू तिवारी, राकेश राय,जगदीश सूरज, हरिनारायण तिवारी, प्रभा अहिरवार, राजकुमारी, कविता, सुलोचना, रामवरण यादव,रामदयाल, पप्पू यादव, रामदयाल, चंद्रेश, रामकुमार बारेलाल,प्रीतम,धीरज, गोपाल राय,राजाराम पटेल लक्ष्मी यादव, देवराज, देवेंद्र यादव समेत अनेक ग्रामवासी भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी, युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *