कमीशनखोरी की जांच करने एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

dsc_0170-copyसागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में किस तरह भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी मची हुई है। उसका जीता जागता ताजा उदाहरण सागर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद का सोशल मीडिया में वायरल हुआ आडियों है यह आरोप लगाते हुये मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव राहुल खरे ने नगर निगम उपायुक्त लखनलाल साहू को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त आडियों क्लिप में हुई बातचीत के आधार पर पार्षद व ठेकेदार द्वारा वार्ड क्रमांक 22 में कराये गये निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच कराई जावे। वायरल हुए बातचीत के ऑडियों की जांच कराई जाये की इसकी सत्यता क्या है। राहुल खरे ने नगर निगम में हो रही कमीशनखोरी पर आरोप लगाते हुये कहा कि यह सच है कि नगर निगम मेें ठेकेदार संतोष प्रजापति एक ठेेकेदार भी भूमिका में रहकर। निगम आयुक्त को चाहिए कि राजस्व व कर वसूली का आडिट कराकर एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन सौपने वालों में युवक कांग्रेस नेता संजय मोंटू यादव, युवा नेता राहुल चौबे, रितेष गुरूजी, अजय शर्मा, विभव जैन, सौरभ पाण्डे, अजय राजा राजपूत, अभिषेक अंकू चैरसिया, अभय सिंह राजपूत, आदित्य चौधरी, रीतेष रोहित, नैतिक चौधरी, ऋषि प्रताप बुन्देला, दुर्गेष साहू, नीलेष अहिरवार, अभिजीत पटैल, नरेन्द्र पटैल, राहुल यादव, गौरव विश्वकर्माए शाहरूख खान, वैभव यादव, मनोज विश्वकर्मा, रीतेश अहिरवार, शाहबाज खान, सुवी विश्वकर्माए यशांक पाण्डे सहित बड़ी संख्या में एनण् एसण् यूण् आईण् कार्यकर्ता षामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *