नि:शक्तजनों का सर्वागीण विकास हमारा लक्ष्य: गहलोत केन्द्रीय मंत्री

_mg_4655जिला विकलांग केन्द्र में हुआ कार्यक्रम
सागर। सामजिक न्याय विभाग एवं सेवा मानसिक विकलांग संस्थान के द्वारा जिला विकलांग केन्द्र सागर में थावर चंद गहलोत केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण यादव सांसद, शैलेन्द्र जैन विधायक, जिला पंचायत सीईओ राजीवरंजन मीणा, सीएल पंथारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं डा. इनाम खान कन्वेनर जिला विकलांग केन्द्र एवं राज्य सदस्य राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार की उपस्थिति थे समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत दिव्यांगजनों ने किया तथा शासकीय कलापथक दल व दृष्टिवाधित बच्चों द्वारा स्वागत गान किया गया।
कार्यक्रम में विधायक जैन ने बताया कि सागर में नि:शक्तजनों की योजनाओं का लाभ आवश्यकता वाले जन को प्राप्त हो रहा है, लक्ष्मीनारायण यादा सांसद सागर ने कहा कि विकलांगों को भारत सरकार द्वारा कृत्रिम उपकरण एवं अन्य योजनाएं संचालित कर रही है कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ओन लाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकता है।
समाज सेवी व राज्य समिति राष्ट्रीय न्यास  के सदस्य डा. इनाम खान ने बताया कि सागर जिले में मानसिक बहुविकलांगों के कल्याण के लिए संचालित निरामय स्वास्थ्य बीमा, स्वावलम्वन स्वास्थ्य बीमा, ज्ञानप्रभा छात्रवृत्ति उद्ययमप्रभा स्वरोजगार के लिए ऋण योजना संचालित है इसके लिए कोई भी व्यक्ति सीधे सामाजिक न्याय विभाग में संपर्क कर पंजीयन करा सकता है।
थावर चंद गहलोत जी केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय  ने अपने उद्बोधन में वताया कि हमारा मंत्रालय नि:शक्तजनों के लिए अनेको योजनाएं संचालित करती है जिसका लाभ सभी को मिले राज्य एवं स्थानीय कार्यालयों के द्वारा नि:शक्तजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा घोषणा कि की यदि जिला विकलांगकेन्द्र को जमीन प्राप्त होती है तो हमारा मंत्रालय भवन बनाने के लिए तत्काल 50 लाख रू. अनुदान प्रदाय करेंगी। इसी के साथ जिला विकलांग केन्द्र को 3,05,700 रूपये कर्मचारी मानदेय का आर्डर संयुक्त संचालक सामजिक न्याय विभाग को सौपा गया। इसके उपरान्त मंत्री महोदय एवं सांसद,विधायक ने जिला विकलांग केन्द्र का निरीक्षण किया। आभार प्रदर्शन  राजीव रंजन मीणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *