फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

CC 02सड़क पर बैठकर किया सत्याग्रह
सागर। कटनी हवाला काण्ड एवं कालेधन के दोषियों को दण्डित कराने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव तथा कांग्रेस नेताओं पर भोपाल पुलिस द्वारा हमला कर घायल करने व प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से घुसकर मारपीट करने के खिलाफ कांग्रेसजनों ने शहर के बीचों बीच हंगामा कर मुख्यमंत्री के पुतले जलाये। उक्त घटना पर कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपे जाने वाले ज्ञापन को लेने सक्षम अधिकारी के नहीं आने पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव रेखा चौधरी के नेतृत्व में गौरमूर्ति के समक्ष सड़क पर बैठकर सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया जिसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री संजय पाठक का 500 करोड़ रूपए के कालाधन हवाला में नाम सामने आने तथा इस मामले की जांच करने वाले एसपी गौरव तिवारी का ट्रांसफर करने पर आक्रोशित कांग्रेसजनों द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर दोषी मंत्री को हटाने व ईमानदार पुलिस अधिकारी को वापिस पदस्थ करने की मांग की जा रही है। इस मामले में सोमवार 16 जून को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्षन के दौरान भोपाल पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के इशारे पर बर्बरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अवैद्य रूप से घुसपेठ कर मारपीट की है। पुलिस की इस असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ  कांग्रेसजनों ने प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के पुतले जला कर दोषियों के खिलाफ  कार्यवाही की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा उनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी इस बात की वकालत करते है वही दूसरी तरफ  कालाधन के हवाला कारोबार में अपने मंत्री को बचाने की पैरवी करते है। उन्होने कहा कि दोषी भाजपा सरकार की इस दोमुंही कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेसजनों पर किसी भी तरह का दमनचक्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तथा मुंहतोड जवाब दिया जाएगा।
जिला ग्रामीण अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव पर हमले के लिए स्वयं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पूरी तरह जिम्मेदार है। इस घटना के लिए इन दोनो को चाहिए कि वे समूची कांग्रेस पार्टी व प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए दोषीयों के खिलाफ  कार्यवाही करें अन्यथा जिले के गॉव-गॉव में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के पुतले जलाए जाएंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रकाश जैन व सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रकाश बिल्थरिया, नरेश जैन, अमित रामजी दुबे, प्रभुदयाल बिल्थरिया, चक्रेश सिंघई, सिद्वीक राईन, माधवी चौधरी, शिवरानी कोरी, पुष्पा रैकवार, साजिदा खान, मीरा अहिरवार, भैयन पटेल, जयकुमार सोनी, रूपेश यादव, बब्बू यादव, अंकित जैन, सिंटू कटारे, पप्पू गुप्ता, अंकित बोहरे, दीनदयाल तिवारी, शरद पुरोहित, जमना सोनी, जितेन्द्र सिंह चावला, राजाराम सरवैया, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, डॉ. दिनेश पटैरिया, डॉ. सीबी तिवारी, राकेश राय, रवि सोनी, विमल जैन, चौ. अशोक जैन, विनीत तालेवाले, कमलेश तिवारी, द्वारका चौधरी, प्रकाश सोनी, सुधीर गुरहा, जितेन्द्र रोहण, शौकत अली, लीलाधर सूर्यवंशी, राजेश्वर सेन, दीपक दुबे, सुधीर पाण्डे, मनोज सोनी, मुकुल पुरोहित, साजिद राईन, आदिल राईन, ऋषभ जैन, इरफान पठान, हेमराज रजक, रूपेश जडिया, शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, राहुल चौबे, मुकेश घटीक, नरेन्द्र सोनी, रउफ खान, ओमकार साहू, शिवराज लडिया, गणेश प्रसाद गर्ग, नाथूराम चौधरी, राजेश यादव, संजय चौरसिया, गुरमीत सिंह, उत्तम तावडे, राजेश श्रीवास, दुलीचंद सकवार, अशोक अहिरवार, रामकिशन बंसल, हारून राईन, नवीन यादव, वासू यादव, एसके मिश्रा, बलराम भारद्वाज, कल्लू यादव, हाषिम राईन, अकबर ओमप्रकाश पंडा, बंटी कोरी, राजेश कोरी, नितिन विश्वकर्मा, लकी विश्वकर्मा, विक्रम चौधरी, संतोष षर्मा, सोनू कोष्टी, जितेन्द्र चौधरी, रीतेश रोहित, सुरेन्द्र जडिया, वसीम खान, बिल्ली रजक, राजकुमार जैन, मुन्ना विश्वकर्मा, गोपाल, अमित सेन समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *