भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड़ द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में उठाया गया अहम कदम

live beenaबीना। भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड़ द्वारा 11 नवयुवको को कौषल विकास प्रषिक्षण के लिए प्रथम कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य देखभाल(हेल्थकेयर)प्रशिक्षण के उपरान्त प्रथम संस्था द्वारा इन 11 नवयुवको को रोजगार उपल्बध कराया जायेगा। प्रषिक्षण का समस्त खर्च भारत ओमान रिफााइनरी लिमिटेड़ द्वारा वहन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में हर्ष बर्धन सिंह तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बीना एवं आस-पास के क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को विभिन्न कंपनियों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार हेतु तैयार करना है । उन्होने कहा कि बीओआरएल का सदैव यह प्रयास रहा कि बीना एवं आस-पास के क्षेत्र के युवाओं को अपनी योगयतानुसार विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। इस अवसर पर बीओआरएल के सायन चटर्जी एवं हरिओम मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *