श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दौरान पंडाल में झूम उठे श्रद्धालु

  live devri रामकिशशोर राजपूत  देवरी कला। ग्राम छीर मैं कन्हैया लाल पटेल के निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया देर शाम को कथा प्रवचन के दौरान धूमधाम और बाजे-गाजे के बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हुआ । इस दौरान पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने नाच गाकर झूम -झूमकर भगवान के जन्म उत्सव की खुशियां मनाई पूरे पंडाल में भगवान के जन्म पर बधाई  ने समा बांध दिया। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राम लखन शास्त्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान का अवतार होता है उन्होंने कहा संसार में धर्म से मनुष्य का कल्याण होता है जहां धर्म नहीं रहता है वहां अत्याचार पाप और अन्य बढ़ जाते हैं इसलिए भगवान  जीव के कल्याण के लिए और धर्म की रक्षा के लिए भगवान जन्म लेते हैं। कथा प्रवचन के दौरान यजमान कन्हैया लाल पटेल अखिलेश पटेल तुलसीराम पटेल दीपक पटेल अनंतराम पटेल मुन्ना लाल परशुराम पटेल नर्मदा पटेल श्याम पटेल मदन पटेल सहित बड़ी संख्या में दूर दूर दराज गांव से आय ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *