समग्र सुरक्षा अधिकारी सहित 1 दर्जन सहायको को नोटिस

रोजगार सहायक की सेवा समाप्ती व सरपंच पर होगी धारा 40 की कार्यवाही0102

सुरेन्द्र जैन मालथौन। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जनपद विकास खंड मालथौन की एक दर्जन ग्राम पंचायतों में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायकों को सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन ने कारण बताओ नोटिस जारी किये गए है। वही एक ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया। साथ मे सीएम हेल्पलाइन पर समय सीमा में शिकायतों का निराकरण करने में लापरवाही वरतने पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आकाश डेहरिया और पीसीओ विश्वनाथ सिंह तोमर को नोटिस जारी किया गया हैं। साथ ही ग्राम पंचायत इटवा की महिला सरपंच को धारा 40 की कार्यवाही के तहत नोटिस जारी किया गया है, सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में शासकीय निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं कराये जाने, कार्यो लापरवाही वरतने के कारण नोटिश जारी किया गया । जनपद पंचायत मालथौन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास हितग्राहियों को मजदूरी भुगतान संबधी डिमांड मस्टर न डालने पर उन ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं नोटिस जारी की कार्यवाही से हडकम्प मच गया। ग्राम पंचायत दुगाहकलां के रोजगार सहायक गोपाल सिंह ठाकुर की सविंदा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है, बताया गया कि शासकीय कार्यो में लापरवाही वरतने पर कार्यो में प्रगति न लाने पर कार्यवाही की गई। साथ मे वीकोरकलां, डबडेरा, सीपुरखास, मडावन पायक, विसराहा, हडली, रेडोंमालगुजारी एबांदरी, पिथौली, सेवन आदि ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक सचिवों को शौकाज नोटिस जारी किये गये। इन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास हितग्राहियों को मजदूरी भुगतान में लापरवाही सामने आई ह,ै भुगतान हेतु मस्टर डिमांड न करने कारण नोटिस जारी किया गया हैं। सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने पर पुलिस में हुई शिकायत जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में हितग्रही नें मजदूरी प्राप्त न होने के सम्बंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराया थी। उपरोक्त शिकायतकर्ता खुमान ग्राम पंचायत पथरिया बामन द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मजदूरी भुगतान न होने संबध में शिकायत की गई थी जिसकी जांच अधिकारी द्वारा जांच में उपरोक्त शिकायत निराधर पाई गई। जिसका भुगतान हो चुका है। शिकायतकर्ता को तत्थों के आधार पर बार बार अवगत कराया गया की सीएम हेल्प लाइन से शिकायत को वापिस लिया जायें। लेकिन झूठी शिकायत को बंद नही कराया गया। उपरोक्त झूठी शिकायत पाये जाने पर उपरोक्त शिकायतकर्ता के विरुद्ध झूठी शिकायत करने पर पुलिस में कार्यवाही प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *