सोशल मीडिया की मांग पर नपा ने कि सराहनीय पहल मंगाया मरचुरी बाक्स

रवि सोनी गढाकोटा – कभी कभी सोशल मीडिया के कारण कुछ अच्छी पहल मददगार साबित हो जाती है कुछ दिनों पूर्व गढाकोटा नगर वासियों द्वारा सोशल मीडिया साइट के माध्यम से नगर मे मरचुरी बाक्स की मांग जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस मांग पर ज्यादा गौर गिरी नहीं कि पर नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौरसिया ने इस मांग को संज्ञान मे लेते हुए परिषद की बैठक मै इस जनहितैषी व्यवस्था प्रस्ताव रखकर मंजूर किया। जिसका उपयोग हर वर्ग,जाति, सम्प्रदाय के लोगो को मिलेगा ।
ऐसी दुर्घटनाऐ जिनसे किसी भी जाति धर्म के व्यक्ति की आकरण मृत्यु हो जाती है ओर शव को विसम परीस्थियो में किसी गांव व घर ले जाने में मृतक के परिजनों को कठिनाई होती है इस समस्या के लिए नगर के जागरूक लोगों ने समझा और शासन प्रशासन से सोशल मीडिया के माध्यम से मांग कर डाली लेकिन शासन प्रशासन ने इस मांग को पूरा नहीं किया किन्तु नगर पालिका गढाकोटा के अध्यक्ष ने इस मांग को उचित समझते हुए मरचुरी बाक्स मृत्यु उपरांत शव रखने लिए मंगाया गया जिससे संपूर्ण नगरवासियों ने उनकी इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया है ।
गौरतलब है कि शहर मे मरचुरी बाक्स की अति आवश्यकता थी किसी कारण बस किसी के घर मे जब अचानक मौत आ जाती है तब घर वालों रिस्तेदारों की पहली चिंता यही होती हैं कि अपने लोगों के घर पहुंचने तक डेथ बाँडी (शव) को कैसे भी सुरक्षित रखे जिससे बाँडी सुरक्षित रहे और उसमें से बदबू भी न आये गढाकोटा नगरपालिका ने इस चिंता को दूर करने के शव को सुरक्षित रखने की मशीन की व्यवस्था कर दी।
जिससे अब परिवार का सदस्य कितनी ही दूर न हो वो घर आकर अपने प्रियजन का अंतिम समय मुंह देख सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *