आयोजन उभरती प्रतिभाओं को सुनहरा अवसर देते है: डॉ. अनिल

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के सिटी ऑफिस, सिविल लाईन स्थित प्रांगण के पंाचवे दिन जैसे ही महाआरती हुयी भक्तों और प्रतिभाओं का तांता लग गया। पूरा प्रांगण गणेश के भजनों से गूजं उठा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुती से भक्तों और श्रोताओं का मन मोह लिया, भक्तों व श्रोताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय इस प्रकार के आयोजन से बुंदेलखण्ड के विकास व बुंदेखण्ड में उभरती हुयी प्रतिभाओं के लिये एक अच्छा व सुनहरा प्रदान करता है। संस्था के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि बुंदेलखण्ड के विकास व छात्र-छात्राओं के विकास के लिये हमेशा कार्य करते रहते है। और इस बार शहर के बीचों बीच गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में इस प्रकार के आयोजन से शहरवासीयों को मंच के माध्यम से अपनी पहचान बनाने व अपने अंदर की उभरती हुयी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजक रोहन श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बुंदेलखण्ड को एक विशेष पहचान मिलेगी और बुंदेलखण्ड का विकास होगा और यह आयोजन गणेश उत्सव के अंतिम दिवस तक संचालित रहेगा। शहर के सभी प्रतिभाशाली युवक-युवतियंा व बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिये सादर आमंत्रित है। गणेश उत्सव के पंाचवे दिवस के दिन कार्यक्रम को देख लोग मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वायपी सिंह प्राचार्य शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मनोज नेमा, राम मिलन मिश्रा पप्पू खान, मोहन सिंह ठाकुर, राज कुमार, तारिक परवेज, मृदुल पन्या, आकिब खान, गोलू रैकवार, तरूण वर्मा व समस्त शहरवासी उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *