महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने दुकान संचालित करने के विरुद्ध शिकायत

बीना।धर्म जागरण संगठन बीना द्वारा गाँधी तिराहा बीना में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने बिना किसी वैध अनुमति के मासाहारी खान पान की दुकान संचालित करने के विरुद्ध शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बीना से की हैं जिस पर कड़ी आपत्ति जताई है।शिकायत में उल्लेख किया है कि गाँधी तिराहा बीना में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने से मॉस से बनी हुई खाद्य सामग्री की एक दुकान का संचालन हो रहा है, जिसके सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं के अनुसार शिकायत है यह कि, फूड दुकान के संचालक द्वारा मासाहारी खाद्य सामग्री बेचने एवं मॉस को फ्रीज कर रखने के सम्बन्ध में कोई भी वैध्य अनुज्ञप्ति खाद्य विभाग से एवं अन्य सम्बंधित निकायों से नहीं ली गयी । यह कि, इस दुकान में किन किन माँस विक्रय किया जा रहा है, जिसकी जानकारी भी स्पष्ट रूप से सार्वजानिक पटल पर नहीं लगाई गयी है एवं साथ ही उक्त माँस किससे खरीदा जा रहा है एवं कहाँ से खरीदा जा रहा है, उसके रिकॉर्ड अधिका संधारण भी नहीं किया गया है।उक्त दुकान भी राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी प्रतिमा के मुख के सामने खोली गयी है, जिससे हमारी आस्था को भी ठेस पहुँच रही है। यह कि, उक्त दुकान के सामने दिन भर आधी सड़क तक वाहन खड़े रहते है,
जिससे यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है।यह कि, उक्त दुकान के संचालक के परिवार के सदस्य पूर्व में गौ माँस विक्रय एवं तस्करी के अपराध में लिप्त रहे है। धर्म जागरण संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया उक्त दुकान पर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट अभिषेक राय जिला सहयोजक ,एडवोकेट हेमन्त सिंह लोधी , भूपेंद्र सिंह ठाकुर , एडवोकेट सौरभ बैरागी नगर सह धर्म जागरण प्रमुख, राजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *