नगर परिषद बांदरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नम्बर वन के किए प्रयासरत


नगर पालिका अधिकारी राजेश समर्पित रूप से अभियान में जुटे
सुरेन्द्र कुमार जैन मालथौन। नगर परिषद बांदरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने की मुहिम में सीएमओं दिन रात समर्पित रूप से लगे हुए है नगर में रात्रि कालीन साफ सफाई अभियान चला रहे है।स्वयं राजेश मेहतले और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्नाथ सिंह लोधी टीम के साथ वार्डो में पहुच रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में नगर परिषद बांदरी निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद सीएमओ राजेश मेहतेले ने नगर में स्वच्छता अभियान के तहत दिन में साफ सफाई के साथ रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया है। अभियान के तहत सफाईकर्मियों की टीम वार्ड वार पहुचकर सफाई कर रही है। वहीं आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है और आमजनों से भी कचरा गाड़ी में डालने की अपील परिषद कर्मचारी करते नजर आए नगर परिषद सीएमओ राजेश मेहतेले, न. परि. अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, सफाई निरीक्षक नीतेश श्रीवास्तव के निर्देशन में सफाई कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ मेहतेले ने बताया आम नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक व मुख्य चौराहो की साफ-सफाई करवाई गई है सफाई अभियान के साथ फॉगिंग करवाकर मच्छरजनित बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्ड वार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा हैं सीएमओ राजेश मेहतेले अपनी पदस्थापना दिनांक से ही अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर रहे हैं जिससे नगर परिषद बांदरी में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था काफी अच्छी हुई साथ ही निर्माण कार्य काफी तेज गति से हुए हैं एवं सीएमओ अपनी सरल कार्यशैली के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं वही अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह ने मौजूद अधिकारी कर्मचारी और सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि सफाई के साथ-साथ नालियों में केमिकल का छिड़काव किया जाए। यदि सफाई के लिए साधनों की कमी है तो उसे पूरा किया जाएगा। अभियान के दौरान पार्षद सुरेंद्र सिंह, सनत साहू सहित नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *