उन्हें इस तपस्या का फल जरूर मिलना चाहिए :शिल्पी भार्गव

गढ़ाकोटा के बजरंग वार्ड,भगतसिंह वार्ड,सुभाष वार्ड,बाजार वार्ड,जवाहर वार्ड,विवेकानंद वार्ड  एवम राम वार्ड  बूथ केंद्रो पर भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव की पुत्रवधू शिल्पी भार्गव  आम जनता के बीच पहुंचकर मतदान की अपील करती नजर आ रही है ।मध्यप्रदेश विधानसभा में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है।सभी दलों का प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है और सभी दलों के प्रत्याशी अपने क्षेत्र में प्रचार करने में लगे है।रहली विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल भार्गव अपना चुनाव नामांकन जमा करने के बाद  प्रचार के लिए नहीं निकल रहे है।बल्कि उनके निवास पर गांव गांव से लोग अपना समर्थन देने आ रहे है।भार्गव के प्रचार का जिम्मा उनकी बहू शिल्पी भार्गव संभाले हुए है।वह क्षेत्र के जिस ग्राम में पहुंचती है । महिला और पुरुष उन्हे देखने और सुनने के लिए पहुंच रहे है।नुक्कड़ सभा करके शिल्पी अपने ससुर के लिए मतदान करने की अपील करती नजर आ रही है।यहां बता दे कि चुनाव के चार माह पहले से शिल्पी भार्गव रहली के तीन सौ पोलिंग बूथों पर महिलाओं के सम्मेलन करा चुकी है।एवम चुनावी समर में शिल्पी हर गांव में दूसरी बार पहुंचकर लोकप्रिय हो चुकी है। यहां बता दे कि रहली से कांग्रेस पार्टी से  ज्योति पटेल मैदान में है इस कारण से महिला प्रत्याशी के चलते  भnाजपा से प्रत्याशी गोपाल भार्गव की पुत्रवधू शिल्पी भार्गव ने चुनाव की बागडोर अपने हाथ में संभाले है।शिल्पी भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री भार्गव का क्षेत्र के घर घर से जुड़ाव है।में तो कुछ साल पहले से ही इस परिवार मे आईं हूं लेकिन भार्गव जी का हर व्यक्ति से सुख दुख का नाता है ।उन्होंने अपने जीवन का लम्बा समय अपने परिवार को न देते हुए क्षेत्र वासियों के लिए दिया है।दिन और रात जागकर सेवा की है किसी के बीमार हो जाने पर इलाज कराया है। कन्यादान कराए है।इस चुनाव में हम नी सब मिलकर भार्गव जी को प्रदेश के सबसे शीर्ष पद पर पहुंचाने का चुनाव है।उन्होंने आगे कहा कि जो आपके लिए सहज और सरल रूप से हर समय काम आता है। मतदान की तारीख गणेश चतुर्थी के दिन होना है ।बहुत ही शुभ संकेत है।हम आठ सीढ़ी चढ़ चुके है और भार्गव जी नौवीं बार चुनाव मैदान में खड़े है।हम बृंदावन जाते है तो कहते है कन्हैया की नगरी में आ गए।और जब गढ़ाकोटा रहली आए तो लोग कहते है गोपाल की नगरी में आ गए।हम गर्व महसूस करते है।यह इतिहास बनाने का चुनाव है।जब आप भार्गव जी को वोट करेंगे और आपके मत से वह प्रदेश के मुखिया बनकर सेवा कार्यों को और अधिक आगे बढ़ाएंगे। तपस्या का फल मिलता है।भार्गव की सेवा रूपी तपस्या का फल उन्हे जरूर मिलना चाहिए।प्रचार के दौरान अध्यक्ष दीपा दिनेश लहरिया, सभी वार्ड पार्षद,एवम बड़ी संख्या में वार्डवासी,महिला शक्ति,नागरिक बन्धु मौजूद थे। सभा का संचालन विक्की जैन ने किया।आभार डब्बू तिवारी ने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *