पंचायत मंत्री ने किया सूखा राहत राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण

live 04रहली,गढ़ाकोटा के 53 हजार किसानों को बांटेगी 26 करोड की राशि
रवि सोनी गढ़ाकोटा। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा रहली एवं गढ़ाकोटा के किसानों को सूखा राहत राशि के प्रमाणपत्रो का वितरण किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए तीन प्रकार से सरकार के द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है भवांतर योजना, फसल बीमा योजना के साथ सूखा राहत राशि का वितरण किया जा रहा है। शासन के द्वारा जो राशि प्रदान की जा रही है उसका सदुपयोग करे। मेरे मंत्री पद पर रहते हुए किसी किसान को चिंतित होने की जरूरत नही है। क्षेत्र के 53 हजार किसानों 26 करोड़ 32लाख रुपये की सूखा राहत राशि स्वीकृत की गई है जो जल्द ही आप के खातों में पहुँच जावेगी। गढाकोटा और चौरई यूनियन बैंक वर्ष 2016.17 में फसल बीमी में कई गई गडबड़ी का मामला हाई कोर्ट में है फैसला आते ही फसल बीमा की राशि ब्याज सहित किसानों को दिलाई जावेगी। गढाकोटा तहसीलदार के मुताबिक गढाकोटा तहसील के 108 ग्रामो के 24 हजार किसानों को 12 करोड 32 लाख की राशि का वितरण किया जाना है किसानों के बैक खातों में सोमवार से राशि पहुँचने लगेगी। रहली तहसीलदार के अनुसार रहली तहसील के 138 ग्रामो के 29 हजार किसानों को 14 करोड़ की सूखा राहत राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है जो शीघ्र ही किसानों के खातों में जमा कराई जावेगी। इस अवसर पर तहशीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, राजेन्द्र जारोलिया, बसंत यादव,नपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, जनपद अध्यक्ष संजय दुबे, मंडी वोर्ड से एन के रावत, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम कोरी, मंडी उपाध्यक्ष धनीराम पटेल, मंडी प्रभारी सचिव राकेश ठाकुर, दुर्गा कठोदिया के अलावा बड़ी संख्या में किसान व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *