प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी, फुड अधिकारी नहीं आते मालथौन

सुरेन्द्र जैन मालथौन। मालथौन क्षेत्र के किसान प्रशासन की त्रुटियों के कारण परेशान हो रहा हैं इस बार समर्थन मूल्य पर शुरू हुई चना और मसूर तथा गेंहू के खरीदी केंद्रों पर किसानों की उपज के विक्रय में तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। यह परेशानियां सामने आ रही है मालथौन के किसानों को मालथौन केंद्र छोड़कर 25 किलोमीटर दूरी पर रोड़ा स्थित खरीदी केंद्र पर विक्रय के लिये दिया गया है। वही बरोदिया क्षेत्र के किसानों को अटा कर्नेलगढ स्थित खरीदी केंद्र पर गेंहू और चना मसूर लेकर जाना पड़ रहा है । जबकि पिछली बार विकोरकलां बरोदिया कलां में केंद्र संचालित था। वही गलत मैपिंग कारण यह असुविधा का उत्पन्न हुई जिसका खामियाजा अन्नदाता को भुगतना पड़ रहा है। वही अब दूसरी समस्या किसान ने खेत में उगाई फसल गेहूं तो रिकॉर्ड पर दर्ज कर दी चना मसूर या अन्य फसल जिसे सुधरवाने के लिये अन्नदाता को दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है। दूसरी समस्या खरीदी केंद्र बदलवाने के लिये किसानों से समितियों द्वारा कहा जा रहा की सागर जायो। वहां स्थित फूड विभाग के अधिकारी किसान पंजीयन की मैपिंग सुधारवायगे। जो की मालथौन के लिये फुड विभाग के अधिकारी कर्मचारी नियुक्त है वह खुरई सागर में रहकर नोकरी कर रहे है कार्यरत स्थल पर नोकरी करने से परहेज कर रहे है । यह एक मालथौन के अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जो इस विभाग के अधिकारी है वह मालथौन आते ही नहीं है इसमे कुछ नहीं कर सकता है में कई बार बोल चुका हूँ लेकिन यहा बैठते ही नहीं हैं यह उनका काम हैं। अटाकर्नेलगढ़ स्थित बनाया गया खरीदी केंद्र का ऐसा क्या कारण है कि बरोदिया क्षेत्र का खरीदी केंद्र यूपी बॉर्डर स्थित प्लाजा पर बनाया गया हैं। जबकि या दरी समसपुर के किसानों गेंहू तुलवाने आना पड़ रहा है केंद्रों के चयन और फसलों की राजस्व रिकार्ड में मैपिंग और उपज विक्रय की मैपिंग में की त्रुटियों किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं बाजार में उपज के दाम सही नहीं मिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *