चोरों से बचने लगवायें सायरन:थाना प्रभारी

नगर के सभी धार्मिक स्थल शैक्षणिक संस्थाएं दुकानदार लगवाए एंटी थेफ्थ सायरन
राहतगढ़।
नगर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने नगर के सभी धार्मिक स्थल एवं सभी स्कूल कॉलेज दुकानदार से कहा कि आप सभी अपनी अपनी व्यवस्था के हिसाब से सुरक्षा दृष्टि के हिसाब से एक एंटी है लॉक फिंगरप्रिंट लॉक एवं सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं लॉक लगने से कोई भी चोर किस्म का व्यक्ति अगर संबंधित दुकान चैनल गेट को छूता है तो सायरन बज उठेगा और आस-पड़ोस के लोग जाग जाएंगे। वह चोरी नहीं कर पाएगा पकड़ा जाएगा। साथ ही कैमरा लगने से वह आते जाते समय चोरी करते समय वह कैमरे की जद में आ जाएगा जिस व्यक्ति व्यक्ति की जितनी भी गुंजाइश हो उस हिसाब से यह सिस्टम लगवाये। बाजार से ले सकते हैं। इससे नगर एवं घर पड़ोसियों की सुरक्षा बनी रहेगी। आज नगर के व्यापारी वर्ग एवं बस एसोसिएशन के लोग थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन देते कहा कि शनिवार का दिन हाट बाजार का दिन रहता है। यात्री बसो का अंदर ना आने से सभी दुकानदारों के धंधे पर अंतर आ रहा है। दुकानदारी कम चल रही है यात्री वहां से पैदल आते है आज के दिन बसों को बस्ती में अंदर तक जाने दिया जाए। लेकिन इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के पहले से हाट बाजार शनिवार के दिन से बसे वनविभाग के सामने लगवाई जा रही है, उसका कारण यह है कि बाजार के दिन बस स्टैंड पर भीड रहती है और बस स्टैंड ढलान पर बना हुआ है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए शनिवार के दिन ही बसे वन विभाग के पास लगेगी बाकी दिन यात्री बसें बस स्टैंड तक जाएगी। उसके बाद पुलिस ने जब बसों और मोटरसाइकिल की चेकिंग लगाई। जिसमें 7 बस एवं एक मोटरसाइकिल पकड़ी गई। जिसमें 3750 के जुर्माने किए गए कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष सप्रे एसआई अंबिका प्रसाद पांडे एएसआई केएस ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय यादव, आरक्षक धीरेंद्र राजावत, आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक रुपेश साहु सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *