322 केन्द्रों पर होगा 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं का वैक्सीनेशन

चिन्हित शासकीय एवं निजी विद्यालयों में 5 जनवरी बुधवार को टीकाकरण अवश्यक करवायें

सागर|चिन्हित शासकीय एवं प्राईवेट विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्रो पर टीकाकरण शहरी क्षेत्र सागर में 40 एवं विकासखण्ड क्षेत्र 282  इस प्रकार कुल  322 में सत्र आयोजित किये जावेगे। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं का टीकाकरण चिन्हित शासकीय एवं निजी विद्यालयों में 5 जनवरी बुधवार को टीकाकरण अवश्यक करवायें।

डॉ.सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी सागर द्वारा बताया कि कोविड 19 वैक्सीनेशन 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं को 5 जनवरी बुधवार को चिन्हित शास., निजी विद्यालयों एवं अन्य पात्र हितग्राहियों का चिन्हित टीकाकरण केन्द्रो पर सत्रों का आयोजन किया जावेगा । चिन्हित शासकीय एवं प्राईवेट विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्रो पर टीकाकरण शहरी क्षेत्र सागर में 40 एवं विकासखण्ड क्षेत्र 282  इस प्रकार कुल  322 में सत्र आयोजित किये जावेगे। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं का टीकाकरण चिन्हित शासकीय एवं निजी विद्यालयों में टीकाकरण अवश्यक करवायें। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के  किशोर बालक-बालिकाएॅ अपने साथ आधार कार्ड मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से लेकर आये । रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन पोर्टल 1 जनवरी से ओपन हो चुका है । बच्चे सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर करा सकते है| कोविड 19 वैक्सीनेषन 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर बालक/बालिकाओं को विद्यालय में को-वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 28 दिवस पश्चात द्वितीय डोज दिया जावेगा । विद्यालय में बच्चों को 30 मिनिट आव्जर्वेशन में रखा जावेगा बच्चे खाना या नाश्ता करने के पश्चात वैक्सीन लगवायें। केन्द्र पर शिक्षक के अलावा वैक्सीनेशटर एवं बेरीफाई होगा साथ ही डॉक्टारों की टीम वैक्सीनेशन पर निगरानी रखेगे। तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव सिर्फ दोनों टीके ,सुरक्षा कवच हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *