सोनपुर जलाशय में डूबने से 5 लड़कियों की दर्दनाक मौत

सागर जिले के केसली विकासखण्ड के सोनपुर जलाशय में महालक्ष्मी पर्व पर महिलाओं के साथ स्नान करने गई 5 बच्चियों की डूबने से मौत। पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। 4 के शव निकाले गये एक शव समाचार लिखे जाने तक नही मिल सका।
केसली विकासखण्ड के ग्राम घाना के समीप स्थित सोनपुर जलाशय में आज सुबह महालक्ष्मी पर्व पर गांव की महिलाओं के साथ गई 7 बच्चियां एवं 1 बालक जलाशय के गहरे पानी में डूब गये जिनमें से 2 बच्चियों एवं एक लड़के को सुरक्षित निकाला गया परंतु 5 की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सागर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, एसडीओपी देवरी पीएल राज एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पीएल राज ने बातया कि यह दर्दनाक घटना लगभग 10.30 बजे हुई थी जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम ने कार्य आरंभ दिया है। सागर से पहुँची गोताखोर टीम ने ग्रामीणों की मदद से घाना ग्राम की निवासी कु. नेहा पिता रामबाबू अहिरवार 11 वर्ष, भागबाई पिता मुन्ना अहिरवार 17 वर्ष, सोनम पिता गनेश अहिरवार 12 वर्ष, राधा पिता रतिराम अहिरवार 12 वर्ष के शव निकाल लिये है परंतु घाना ग्राम की ही निवासी कु. नेहा पिता रामसेवक 13 वर्ष की तलाश के लिए प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू आपरेशन जारी था। घटना के बाद एसडीएम देवरी अमृत लाल प्रजापति द्वारा मृतक बच्चियों के परिजनो को 1-1 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई है।img-20160923-wa0004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *