एसव्हीएन में आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण हुआ

तिलि वार्ड – निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ सफलतम समापन

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिनाॅंक 27/01/2023 सायं को श्रीमती कविता लारिया, श्री कैलाश चैरसिया एवं अभियान संयोजक शरतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ प्रतिभा तिवारी जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण अवधि 15 अक्टूबर से 26 जनवरी तक रही। ज्ञातव्य है कि इस केन्द्र का उद्घाटन माननीय महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जी द्वारा किया गया था। 125 महिलाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें तीन स्वसहायता समूह भी बनाए गए। तिली वार्ड का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर श्री कैलाश चैरसिया पूर्व पार्षद के द्वारा दो सिलाई मशीन भेंट की गई, जिस पर बहने निरंतर अभ्यास करते हुए स्वरोजगार के लिए प्रेरित होकर अपना बुटीक प्रारंभ कर सकेगी। कविता लारिया जी ने स्वानिर्मित पोषाक के लिए प्र्रशिक्षित बहनों के उत्साह वर्धन हेतु उनमे से सर्वश्रेश्ठ 5 को पुरस्कार देने की घोषण की। वर्तमान तिली पार्षद श्री मनोज चैरसिया, श्री मनमोहन जी के साथ ही तिली वार्ड के रहवासियों का पूर्ण सहयोग मिला। प्रशिक्षण के लिए स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की श्रीमती षैलबाला बैरागी , प्रशिक्षण श्रीमति ज्योति गौतम , श्रीमती सुमन तिवारी , श्रीमती अर्चना के द्वारा निरंतर परिश्रम के साथ बहनों को प्रशिक्षित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती कविता लारिया जी ने कहा यह प्रशिक्षण नारी सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास का पर्याय है। जिसकी ज्योति जलाए रखना ही हमारा धर्म है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डाॅ प्रतिभा तिवारी जी ने कहा – आपका प्रशिक्षण आपके लिए तो हितकारी है ही साथ ही यह आपके स्वरोजगार के लिए भी प्रेरणादायक है। जिला संयोजक श्री अनिल सेन जी ने आभार ज्ञापित किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में डाॅ ममता सिंह का भी पूरा सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *