शासकीय आवासों में फैली गंदगी, निवासी परेशान

रवि सोनी गढ़ाकोटा। गढ़ाकोटा तहशील में बड़े वावू की पोस्ट पर कार्यरत एवं चुनाव शाखा प्रभारी भगवानदास (वीडी वावू) ने अपने तहशीली निवास स्थित क्वाटर पर गंदगी के आलम से परेशान हो स्वयं सफाई करते हुए पीड़ा जाहीर की साथ ही बताया कि नगर पालिका गढ़ाकोटा की उदासीनता के चलते गंदगी व गंदे पानी की बदवू से मेरे परिवार पर बीमारी व महामारी का खतरा मंडरा रहा है, साथ ही नाली निकास नहीं होने के कारण घर के वाहर गंदा पानी भरा है। सफाई के नाम पर स्वीपर पैसा मांगता है न देने पर सफाई नहीं करता। क्वाटर के पीछे एक सैपटिक टैंक खुला है जिससे बच्चों या अंधेरे में किसी के भी गिरने का अंदेसा बना रहता है, आये दिन यहां खतरा मंडराता रहता है। खुले टैंक होने से बदवू आती है घर में रहना बहुत ही दूभर है पूर्व में इस खुले टैंक में भैंस भी गिरी थी बड़े वावू ने बताया कि हम लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं कोई सुनने वाला नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *