खुरई विस में विकास कार्यों की झडी

मालथौन में 12.09 करोड़ से न्यायालय भवन, खुरई में 3.93 करोड़ से 4 न्यायिक अधिकारी आवासगृहों की स्वीकृति जारी
बांदरी में 124 लाख लागत से उपतहसील कार्यालय भवन की स्वीकृति मिली
सागर। मध्यप्रदेश शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन में नवीन न्यायालय भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ 9 लाख रु से अधिक की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इसके साथ ही खुरई में न्यायिक अधिकारियों के निवास हेतु 4 डी टाईप आवासों के निर्माण हेतु 3.93 करोड़ से अधिक राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर शासन के राजस्व विभाग ने बांदरी में उपतहसील टप्पा कार्यालय के भवन निर्माण हेतु 124 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।
राज्यशासन, मप्र उच्च न्यायालय से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा मालथौन के लिए स्वीकृत न्यायालय भवन दो कक्षीय होगा। इसमें यहां दो न्यायालय संचालित हो सकेंगे। पीआईयू को निर्माण एजेंसी बना कर स्वीकृत हुए नवीन न्यायालय भवन की स्वीकृत लागत राशि 12,03,92,686 रुपए है। खुरई में न्यायिक अधिकारियों के 4 डी टाईप आवासगृहों के साथ बाउंड्री वॉल, गैरेज और साईड डेव्हलपमेंट कार्य शामिल किए गए हैं। 3,93,755950 रु की लागत से निर्मित होने वाले ये आवासगृह भी लोकनिर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई यानि पीआईयू बनाएगी।
मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने बांदरी में 370 वर्ग मीटर में उपतहसील टप्पा कार्यालय भवन निर्माण के लिए 124 लाख रु की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस कार्यालय भवन निर्माण में लैंड डेव्हलपमेंट, कार्यालय फर्निशिंग एवं इंटीरियर, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों के कक्ष में क्यूबिकल्सए रिकार्ड रूम हेतु कांपेक्टर, आंतरिक एवं बाह्य वाटर सप्लाई, इंटरनेट लैन आदि का कार्य सम्मिलित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *